April 9, 2021
        हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है । भाषा 26 प्रतिशत के भारतीय लोगों की मातृभाषा है । उत्तरी भारत में हिंदी भी एक सामान्य भाषा है । हिंदी के अलावा भारत में बहुत सारी भाषाएँ भी बोली जाती हैं । लोग भारत के बाहर भी हिंदी बोलते हैं । मतलब  दुनिया में कहीं और हिंदी अलग-अलग जगहों में बोली जाती है । जैसे, फ़ीजी में हिंदी 44 प्रतिशत की जनसंख्य की मातृभाषा है । मैं कभी नहीं फ़ीजी गई लेकिन मैं दो बार भारत गई हूँ ।      
मैंने अपने दूसरे जर्नल में लिखा कि जब मैं पहली बार भारत गई तब मैंने छह हफ़्ते The Landour Language School में हिंदी पढ़ी । लेकिन लण्ढोर पहुँचने के पहले मैं नई दिल्ली , बम्बई , जयपुर , आगरा , और बनारस भी गई । 
दिल्ली में मैं तीन दिनों तक सुंदरनगर में रही । पहली रात को मैंने खान मार्केट में एक एयरटेल सिम कार्ड खरीद ली । उसके बाद मैंने अपने नए सिम कार्ड को सक्रिय करवाने का इंतज़ार करना था । कुल मिलाकर मैंने दो दिन इंतज़ार करने थे लेकिन यह कोई परिशन नहीं थी । मैं  इंतज़ार करते हुए लाल क़िला , जामा मस्जिद , नई दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय , हुमायूँ का मकबरा आदि गई । मुझे उन दो दिनों बहुत मज़ा आया लेकिन दिल्ली में घूमते-घूमते, मुझे दो बातें ख़ासतौर से महसूस हुई , जो मुझे बाद में लण्ढोर में कभी नहीं महसूस हुई थी । पहली थी है कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत खराब था और दूसरी वहाँ हमेशा अकेले रहना सुरक्षित नहीं था ।
      
Hindi is the official language of India. The language is the mother tongue of 26 per cent of all Indians. Hindi is also a lingua franca in Northern India. Apart from Hindi, many languages are spoken in India. People outside of India also speak Hindi. That is to say that elsewhere in the world, Hindi is spoken in a variety of places too. For example, in Fiji, 44 per cent of the population has Hindi as a mother tongue. I have never been to Fiji but I have been to India twice. 
I wrote in another journal entry that when I went to India for the first time, I studied Hindi for six weeks at the Landour Language School. Before arriving in Landour, however, I also went to New Delhi, Mumbai, Jaipur, Agra and Varanasi. I stayed in Sundarnagar while in Delhi for three days. On the first night, I bought an Airtel sim card at Khan Market. After that, I had to wait to have my new sim card activated. In total, I had to wait for two days but this wasn't a problem. While waiting, I went to the Red Fort, Jama Masjid, The National Museum of Delhi, Humayun's Tomb etc (amongst other places). I had a great time but while making my way around Delhi, I especially felt two things, which I had later never felt in Landour. Firstly that the pollution was very bad and secondly that always being alone there isn't safe.
आठवाँ दिन: हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है ।
      
        हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है । ये भाषा 26 प्रतिशत के भारतीय लोगों की मातृभाषा है । उत्तरी भारत में हिंदी भी एक सामान्य भाषा है । हिंदी के अलावा भारत में बहुत सारी भाषाएँ भी बोली जाती हैं । लोग भारत के बाहर के लोग भी हिंदी बोलते हैं । मतलब  दुनिया में कहीं और हिंदी अलग-अलग जगहों में बोली जाती है । जैसे, फ़ीजी में हिंदी 44 प्रतिशत की जनसंख्या की मातृभाषा है । मैं कभी नहीं फ़ीजी नहीं गई लेकिन मैं दो बार भारत गईजा चुकी हूँ ।
      
    
      
        मैंने अपने दूसरे जर्नल में लिखा था कि जब मैं पहली बार भारत गई तब मैंने छह हफ़्ते The Landour Language School में हिंदी पढ़ी । लेकिन लण्ढोर पहुँचने कसे पहले मैं नई दिल्ली , बम्बई , जयपुर , आगरा , और बनारस भी गई ।
      
    
      
        दिल्ली में मैं तीन दिनों तक सुंदरनगर में रही । पहली रात को मैंने खान मार्केट में एक एयरटेल  की सिम कार्ड खरीद ली । उसके बाद मैंने अपने नए सिम कार्ड को सक्रिय करवाने का इंतज़ार करना था । कुल मिलाकर मैंने दो दिन इंतज़ार करनेा थेा लेकिन यह कोई परिशनमेरे लिए परेशानी की वजह नहीं थी । मैं ने इंतज़ार करते हुए लाल क़िला , जामा मस्जिद , नई दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय , हुमायूँ का मकबरा आदि जगह गई । मुझे उन दो दिनों में बहुत मज़ा आया लेकिन दिल्ली में घूमते-घूमते, मुझे दो बातें ख़ासतौर से महसूस हुई ,थी जो मुझे बाद में लण्ढोर में कभी नहीं महसूस हुई थी । पहली ये थी है कि दिल्ली में बहुत प्रदूषण बहुत खराब था और दूसरीा वहाँ हमेशा अकेले रहना सुरक्षित नहीं था ।
      
    
Feedback
Feel free to ask any doubts.
| 
           आठवाँ दिन: हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है । This sentence has been marked as perfect!  | 
      
| 
           हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है । भाषा 26 प्रतिशत के भारतीय लोगों की मातृभाषा है । उत्तरी भारत में हिंदी भी एक सामान्य भाषा है । हिंदी के अलावा भारत में बहुत सारी भाषाएँ भी बोली जाती हैं । लोग भारत के बाहर भी हिंदी बोलते हैं । मतलब दुनिया में कहीं और हिंदी अलग-अलग जगहों में बोली जाती है । जैसे, फ़ीजी में हिंदी 44 प्रतिशत की जनसंख्य की मातृभाषा है । मैं कभी नहीं फ़ीजी गई लेकिन मैं दो बार भारत गई हूँ । हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है । ये भाषा 26 प्रतिशत  | 
      
| 
           मैंने अपने दूसरे जर्नल में लिखा कि जब मैं पहली बार भारत गई तब मैंने छह हफ़्ते The Landour Language School में हिंदी पढ़ी । लेकिन लण्ढोर पहुँचने के पहले मैं नई दिल्ली , बम्बई , जयपुर , आगरा , और बनारस भी गई । मैंने अपने दूसरे जर्नल में लिखा था कि जब मैं पहली बार भारत गई तब मैंने छह हफ़्ते The Landour Language School में हिंदी पढ़ी । लेकिन लण्ढोर पहुँचने   | 
      
| 
           दिल्ली में मैं तीन दिनों तक सुंदरनगर में रही । पहली रात को मैंने खान मार्केट में एक एयरटेल सिम कार्ड खरीद ली । उसके बाद मैंने अपने नए सिम कार्ड को सक्रिय करवाने का इंतज़ार करना था । कुल मिलाकर मैंने दो दिन इंतज़ार करने थे लेकिन यह कोई परिशन नहीं थी । मैं इंतज़ार करते हुए लाल क़िला , जामा मस्जिद , नई दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय , हुमायूँ का मकबरा आदि गई । मुझे उन दो दिनों बहुत मज़ा आया लेकिन दिल्ली में घूमते-घूमते, मुझे दो बातें ख़ासतौर से महसूस हुई , जो मुझे बाद में लण्ढोर में कभी नहीं महसूस हुई थी । पहली थी है कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत खराब था और दूसरी वहाँ हमेशा अकेले रहना सुरक्षित नहीं था । दिल्ली में मैं तीन दिनों तक सुंदरनगर में रही । पहली रात को मैंने खान मार्केट में एक एयरटेल  की सिम कार्ड खरीद ली । उसके बाद मैंने अपने नए सिम कार्ड को सक्रिय करवाने का इंतज़ार करना था । कुल मिलाकर मैंने दो दिन इंतज़ार करन  | 
      
You need LangCorrect Premium to access this feature.
Go Premium